Pages

Labels

Monday, December 23, 2013

जंगल राज

  जंगल राज 
अगर आप के गली मोहल्ले में दो वयक्ति एक ही स्थान  पर अपना अपना दावा करने लगें और दोनों उसे अपना कहें तो आप की नज़र में इसका हल क्या है ,शायद आप कहेंगें कि उन्हें अपना दावा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर देना चाहिए ,ताकि वह उनके मसले को हल करे  परन्तु अगर इसी बीच एक पक्ष उस पर मकान  का निर्माण करदे  और उस पर ,शोर्य का प्रतीक ,का बोर्ड लिख कर लगादे  तो इसे  क्या कहा जाएगा ,शायद आप कहें कि इसे ही जंगल राज कहा जाता है ,अच्छा तो बताएं ,कि क्या आप ने जंगल राज के बारे में सुना हे तो बताइये किसे कहते हें जंगल राज। यक़ीनान आप कहेंगे कि जंगल राज यह होता हे कि जिसकी लाठी उसकी  भेंस। मतलब जिसके पास ताक़त वह जो चाहे करे।  उस को न न्यायालय का कोई डर और न सरकार  का कोई भय।आप  इस की और अधिक पुष्टि चाहते हें तो आप को थोडा इतिहास का अधयन  करना होगा। मेरी मुराद है   कि आप 1992  का दौर याद कीजिये यह मसला अयोधिया  के विवादित ढांचे का हे जो अभी न्यायालय के समक्ष विचाराधीन था और सरकार ने भी उसे सुरक्षित रखने का हलफनामा जमा किया था ,लेकिन ताक़त के बल पर एक समुदाय ने उसे तोड़ दिया और उसने इस परकार सरकार   और  न्यायालय दोनों  को ठेंगा दिखा दिया  ,फिर इसी दिन यह लोग शोर्य दिवस भी मानते हैं ,इसे ही तो कहते हें  ,,जिसकी लाठी उसकी........................?