Pages

Labels

Friday, November 9, 2012

राम आदर्श हे या रावन


राम आदर्श हे या रावन 
 राम जेठ मलामी जो बी जे पी  के चोटी  के नेताओं में से हें उन्हों ने राम के चरित्र पर सवाल उठाते होए कहा है कि  वह एक बुरे पति थे जिनहों ने अपनी गर्भवती पत्नी को घर से निकाल दिया था, उनका समर्थन करने वालों में विने कट्यार भी हें ,हमने एक बार अपने बलोग पर इसी पारकर का सवाल कर लिया था  जो निम्न परकaर का था  
आप राम को आदर्श कहते हें ,में पूछता हूँ कि राम आदर्श हें या रावन , राम ने रावन की बहिन के नाक कान कटवाए परन्तु जब रावन को मोका मिला तो वः भी सीता के नाक कान काट सकता था ,या सीता के साथ कुछ ओर कर सकता था परन्तु उसने एसा नहीं किया ,वः सीता को इज्ज़त से उठा कर ले गया और वहां भी उसने सीता माता को सम्मान से रखा , और जम राम को मोका मिला तो उन्हों ने रावन कि लंका को जला कर ही दम लिया ,,