राम आदर्श हे या रावन
राम जेठ मलामी जो बी जे पी के चोटी के नेताओं में से हें उन्हों ने राम के चरित्र पर सवाल उठाते होए कहा है कि वह एक बुरे पति थे जिनहों ने अपनी गर्भवती पत्नी को घर से निकाल दिया था, उनका समर्थन करने वालों में विने कट्यार भी हें ,हमने एक बार अपने बलोग पर इसी पारकर का सवाल कर लिया था जो निम्न परकaर का था
आप राम को आदर्श कहते हें ,में पूछता हूँ कि राम आदर्श हें या रावन , राम ने रावन की बहिन के नाक कान कटवाए परन्तु जब रावन को मोका मिला तो वः भी सीता के नाक कान काट सकता था ,या सीता के साथ कुछ ओर कर सकता था परन्तु उसने एसा नहीं किया ,वः सीता को इज्ज़त से उठा कर ले गया और वहां भी उसने सीता माता को सम्मान से रखा , और जम राम को मोका मिला तो उन्हों ने रावन कि लंका को जला कर ही दम लिया ,,
yeh aap kya hinduwon ke ishwar ke baare mein bol rahe hain, kya aapko muhammad aur ayesha ke baare mein padha hai ki nahi
ReplyDelete