आज के अख्बार रास्ट्रीय सहारा उर्दू में खबर छपी हे कि शंकर सिहं धार नामी एक व्यक्ति ने जो एक पुजारी का पुत्र हे अपना फर्जी नाम अब्दुर्रह्मर रख कर फर्जी नाम से सिम कार्ड ख़रीदा और उस से फर्जी एस.एम्.एस भेजे और एस.एम्.एस में ईद के बाद शहर में दंगा कराने की बात कही .अख्बार के मुताबिक पुलिस ने पुजारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया हे और शहर का माहोल बिगाड़ने से बचा लिया हे समाचार बरेली से हे यह समाचार उर्दू अख्बार के अलावाह किसी को नज़र नहीं आया , उनको भी नहीं जो आज तक इस बात का शोर मचा रहे हें कि जिहादी तत्व ईद के बाद आसामियों से बदला लेने की अफवाह फेला कर साऊथ इण्डिया से उन्हें पलायन पर मजबूर कर रहे हें ,यह तो एसा ही हुआ कि जैसे बम ब्लास्ट तो करते हरे स्वामी दयानन्द पण्डे,लेफ्टिनेंट कर्नल प्रोहित और सधुवी परग्गिया और स्वामी असिमंन्द आदि ,और पकडे जा ते हरे मुस्लमान ,वह तो भला हो ए ,टी,एस चीफ हेमंत करकरे का कि वह इन की पोल खोल गए ,और इसी कारण से अपनी जान से हाथ धो बैठे ,आज फिर किसी करकरे की जरूरत हें ,
Monday, August 20, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Bilkul. saying likha hai. But hind ke wasiyon ko sachai hazam nahi hoti
ReplyDelete